Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भीमनगरी महोत्सव हादसे के घायलों से मिलेंगे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण

आगरा। भीमनगरी महोत्सव (Bhimnagri Mahotsav) में हुए हादसे के घायलों से मिलने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (aseem arun)  आज आगरा आएंगे। शुक्रवार देर रात हुए हादसे के कारण भीमनगरी महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। महोत्सव स्थगित होने के चलते अब वे महोत्सव में हुए हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने उनके घर जाएंगे।

आगरा में भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय भीमनगरी महोत्सव में देर रात शुक्रवार को हादसा होने के बाद महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है।

देर रात केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के सम्बोधन के दौरान तेज आंधी के चलते लाइटिंग स्टैंड गिरने से छह लोग घायल हो गए थे और एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इतने बड़े हादसे के बाद महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री के भाषण के दौरान मंच पर गिरा लोहे का स्टैंड, एक की मौत

महोत्सव स्थगित होने के बाद अब यूपी सरकार में समाज कल्याण और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने और अपनी संवेदना व्यक्त करने उनके घर जाएंगे। जिसके पश्चात वे रविवार को सर्किट हाउस में हादसे को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

आपको बता दें भीमनगरी महोत्सव में आज शनिवार को बौद्ध रीति-रिवाजों से सामूहिक विवाह समारोह और रविवार को सम्मान समारोह होना था जिसे हादसे के कारण स्थगित कर दिया गया है।

Exit mobile version