उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने नगीना देहात इलाके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए उसे संचालित कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार और उनके बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगीना देहात पुलिस ने कल रात सूचना के आधार पर ग्राम परमावाला जाने वाली नहर पटरी पर स्थित नीले डैम के पास स्थित खण्डहर से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहे मोहल्ला जाफ्तागंज निवासी शहजाद उर्फ मैगी और मोहल्ला मेहन्दीबाग निवासी शहजाद को गिरफ्तार किया गया।
लखनऊ: महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही से 21 निर्मित/अर्द्धनिर्मित हथियार विभिन्न बोर, कुछ कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिसके विरूद्ध बिजनौर जिले के विभिन्न थानो में चोरी,गैंगेस्टर एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।