औरैया। यूपी के विधानसभा चुनाव (UP Election) में तीसरे चरण का मतदान (third phase of voting) नजदीक आने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तूफानी दौरा करते हुये बुधवार को औरैया की तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए रैली करने पहुंचे। उन्हाेंने जनता से वोट कर सपा (SP) को जिताने की अपील की।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनता से कहा कि, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के पुत्र अशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को जमानत मिलने का कारण सरकार की तरफ से आशीष मिश्रा के खिलाफ पैरवी ना करना बताया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो अशीष मिश्रा के खिलाफ सरकार कड़ी पैरवी कर उनको जेल पहुंचाने का काम करेगी।
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है जनता : शिवपाल यादव
उन्होंने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसान इस सरकार में परेशान हैं, उसका कारण उनकी फसल का सही दाम न मिलना बताया। जनसभा में जनता से उन्होंने अन्न संकल्प लेने के लिए कहा और प्रदेश में भाजपा सरकार को हराओ और हटाओ का नारा दिया।
अखिलेश यादव का आरोप- मेरे हेलिकॉप्टर को बिना वजह रोका गया
उन्होंने कहा, सपा सरकार ने पुलिस को 100 नंबर गाड़ी देकर मजबूत किया, लेकिन भाजपा सरकार ने 112 नंबर बदलने के साथ पुलिस को भी कबाड़ा बना दिया। औरैया की कंचौसी में बनी प्लास्टिक सिटी को डेवलप करने की बात को कहते हुए उन्होंने बताया कि अगर सपा की सरकार बनती है तो व्यापारियों को सुरक्षा के साथ प्लास्टिक सिटी को डेवलप किया जाएगा।
गर्मी निकालने वाले अब धुआं हो गए : अखिलेश यादव
बंजारा समाज को पेंशन के साथ आवास भी हमारी सरकार बनने पर दी जाएगी। पुरानी पेंशन को भी प्रमुखता से शुरू कराने की बात कही।