नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट पर करारा हमला करते हुए कहा कि पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है।
गहलोत ने यहां तक कहा कि उन्हें पहले ही पता था कि सचिन पायलट नकारा हैं, लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं, हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है।
राजस्थान में विधायकों से पूछताछ करने मानेसर पहुंची SOG टीम लौटी खाली हाथ
गहलोत ने कहा कि जब मैं कहता था कि कांस्पीरेसी चल रही है तो कोई विश्वास नहीं करता था लेकिन अब सच सामने आ गया। उन्होंने कहा पायलट भाजपा के साथ मिलकर छह महीने से सरकार गिराने की साजिश कर रहे थे।
कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं करता था कि सरकार गिराने की कोशिश हो रही है। किसी को पता नहीं था कि इस तरह के मासूम चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा।
सिब्ली ने गेंद पर किया लार का इस्तेमाल
अशोक गहलोत ने कहा कि वो कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे, बड़े बड़े कॉरपोरेट उनकी फंडिंग कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से फंडिंग की जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट को पटखनी देने के लिए अगले कुछ दिनों में विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से बातचीत की है। सत्र बुलाकर वह अपना बहुमत साबित करेंगे।