Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आशुतोष टंडन ने मंडलीय हॉस्पिटल ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

प्रदेश के नगर विकास और जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” ने शनिवार को राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ कबीरचौरा स्थित शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर विकास मंत्री ने टीकाकरण कराने आए लोगों से भी बातचीत की।

मंत्री ने वैक्सीनेशन को कोरोना से जीत का टीका बताते हुए औरों को भी प्रोत्साहित करने को कहा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल में  उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। नगर विकास मंत्री ने मंडलीय अस्पताल में स्थापित हुए ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा और कहा कि सरकारी अस्पतालों में व्यापक पैमाने पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं।

इससे जहां सरकारी अस्पतालें ऑक्सीजन के लिये आत्मनिर्भर हुई है। वहीं जरूरतमंद मरीजों को आवश्यकतानुसार सुविधाजनक तरीके से तत्काल ऑक्सीजन मिल सकेगा।

पौधारोपण करना हम सब की जिम्मेदारी, प्रकृति बचेगी तो हम बचेंगे : श्रीकांत

इससे पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन ने नीचीबाग स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में पिछले दिनों कोरोना कॉल के दौरान जन सामान्य की चिकित्सा जाँच व कोरोना के सामान्य लक्षण वाले मरीजों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराए जाने के बाबत लगाए गए शिविर में कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए मानवीय सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित भी किया।

Exit mobile version