उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन शनिवार को यहां अधिकारियों एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के साथ बैठक कर जिले के लोगों को कोरोना से बचाने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन श्री टंडन शुक्रवार रात करीब आठ बजे लखनऊ से वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचेंगे। अगले दिन पांच जून वह पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
वाराणसी जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंडन कोरोना बचाव-राहत, सेवा कार्यों एवं अन्य विषयों पर अपराह्न दो से तीन बजे तक मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रदेश में आज से शुरू हुई OPD सेवाएं, कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा इलाज
सूत्रों ने बताया कि श्री टंडन का पूर्वाह्न करीब 10 बजे नीचीबाग स्थित भाजपा कार्यालय जाने का कार्यक्रम हैं। इसके तत्पश्चात पौने ग्यारह बजे सर्किट हाउस वापस आकर ग्यारह बजे से 12 बजे तक कोरोना बचाव-राहत, सेवा कार्यों एवं अन्य विषयों पर भाजपा महानगर कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक वाराणसी जिला भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे ।