Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अश्विन ने कानपुर में रचा इतिहास, हरभजन सिंह को पछाड़ अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब हरभजन सिंह को पछाड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

सोमवार को कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन ने कीवी ओपनर टॉम लैथम को बोल्ड आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। हरभजन के नाम पर अब भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट दर्ज हैं।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 29.65 की औसत से 619 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 35 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए।

महान ऑलराउंडर कपिल देव इस भारतीय लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 29.64 की औसत से 434 विकेट अपने नाम किए। कपिल देव के नाम टेस्ट मैचों में 23 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (भारत के लिए)

फिर ट्रोल हुए सब्यसाची, अब इस पोस्टर पर मचा बवाल

80 टेस्ट मैचों के बाद सर्वाधिक टेस्ट विकेट

450  विकेट- मुथैया मुरलीधरन

419* विकेट- आर. अश्विन

403  विकेट- रिचर्ड हैडली

402  विकेट- डेल स्टेन

Exit mobile version