Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय टीम की ‘ब्लू जर्सी’ पहनकर अश्विन ने लिखी भावुक पोस्ट

R Ashwin post

टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) की शुरुआत हो गई है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। हालांकि भारत उससे पहले 18 एवं 20 अक्टूबर को वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी। इस बीच चार साल बाद टी-20 टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।

15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल अश्विन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय टीम की नई ब्लू जर्सी पहने तस्वीर शेयर की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि जब आपकी बेटी कहे कि पापा मैंने आपको पहले कभी इस जर्सी में नहीं देखा। तब उसको फोटो से बाहर नहीं रख सकते हैं।

शूटिंग के दौरान घायल हुई ये एक्ट्रेस, डॉक्टर ने दी 3 हफ्ते तक की बेड रेस्ट की सलाह

उल्लेखनीय है कि रविचंद्रन अश्विन की व्हाइट बॉल क्रिकेट में 2017 के बाद पहली बार वापसी हो रही है। उनकी चार साल बाद सीधे टी-20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी हुई है।

विश्वकप के लिए भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय प्लेयर- श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

 

Exit mobile version