Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अश्विन ने बताया- बीच मैदान पर भिड़े थे विराट कोहली और रिकी पोंटिंग

virat kohli

virat kohli

नई दिल्ली| दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा खुलासा किया है। ऑफ स्पिनर ने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग के बीच झड़प हुई थी।

इस सीजन बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेले गए दोनों ही मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत हासिल की थी। दिल्ली की टीम ने आईपीएल में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन टीम को फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

गौतम गभीर ने कहा- इस बल्लेबाज को छोड़कर की 13 साल में सबसे बड़ी गलती

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल में बताया कि लीग के शुरुआती स्टेज में दिल्ली और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में कोहली और पोंटिंग के बीच जुबानी जंग हुई थी।

दरअसल, उस मैच के दौरान अश्विन चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनको मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था, जिसके वजह से मैच में हो रही देरी को देखते हुए कोहली टाइम आउट के समय में अंपायर से बात करने गए थे। इस दौरान पोंटिंग ने आरसीबी के कप्तान को कुछ बोला था।

Exit mobile version