Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंच पर धड़ाम से गिरे बीजेपी के वरिष्ठ नेता, वीडियो वायरल

Ashwini Choubey fell down on the stage

Ashwini Choubey fell down on the stage

बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के साथ घटना घट गई। दरअसल, अश्विनी चौबे एक मंच पर पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने अपनी कुर्सी पर बैठने की कोशिश की, किसी ने कुर्सी को पीछे से खींच दिया। इसके बाद अश्विनी चौबे धड़ाम से मंच पर ही गिर गए। अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गया जिले का बताया जा रहा है, जहां पर शेरघाटी इलाके में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर एक तरफ जहां एनडीए के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

नेताओं के बैठने के लिए एक मंच बनाया गया था। मंच पर कुर्सियां भी रखी गई थीं। वायरल हुए वीडियो में यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि जब अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) अपनी कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं, इसी बीच में पीछे से एक आदमी उनकी कुर्सी को खींच लेता है, जिसके बाद अश्विनी चौबे का संतुलन बिगड़ जाता है और मंच पर ही धड़ाम से गिर जाते हैं।

हाथ और पीठ में लगी है चोट

हालांकि अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के गिरने के बाद स्टेज पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता उन्हें उठाते भी हैं। बताया यह भी जा रहा है कि अश्विनी चौबे के हाथ और पीठ में चोट भी लगी है। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी का माहौल भी बना। कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया। हालांकि बाद में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत करके माहौल को सामान्य किया। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Exit mobile version