Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यहां तो पुलिस ही सुरक्षित नहीं! ASI की पीट-पीटकर हत्या, अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

ASI Rajeev Kumar

ASI Rajeev Kumar

अररिया। बिहार में अररिया में कुछ ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव कुमार (ASI Rajeev Kumar) की पीट पीटकर हत्या कर दी। ये घटना देर रात की है जब पुलिस एक अपराधी को पकड़ने लक्ष्मीपुर गांव पहुंची थी। अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया था।

घटना के बाद शव को पोस्ट मार्टम करने के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है। एसपी ने फोन पर अपराधी को छुड़ाने क्रम में धक्का मुक्की से पुलिस पदाधिकारी (ASI  Rajeev Kumar) के मौत की पुष्टि की है।

दरअसल, पुलिस को नरपतगंज के एक अपराधी के बारे में जानकारी मिली थी कि वह एक शादी में फूलकाहा आने वाला था। ऐसे में उसी की घेराबंदी करने के लिए पुलिस वहां पहुंची थी और उसको पकड़ भी लिया गया था लेकिन उस अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंच गई। यहां धक्का मुक्की हुई जिसमें एसआई को गंभीर चोट लगी और वह गिर गए। बाद में उनकी मौत हो गई।

जदयू के नेता अभिषेक झा ने कहा कि -घटना दुखद है लेकिन हम किसी भी कीमत पर अपराधियों से कंप्रोमाइज नहीं करेंगे। क्राइम कंट्रोल की नीति पर नीतीश सरकार काम करती है। इसके अलावा राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस को ही अपराधियों ने मार डाला है। मुख्यमंत्री जी अचेत अवस्था में है। सुरक्षा की गारंटी देने वाले लोग ही सुरक्षित नहीं हैं।

Exit mobile version