Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Asia Cup में बड़ा बदलाव, भारत-पाकिस्तान समेत बाकी मुकाबले यहां हुए शिफ्ट

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup 2023 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीच टूर्नामेंट में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले फाइनल समेत सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबलों को हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिया है।

मैचों को शिफ्ट करने के लिए पल्लेकेल और दांबुला वेन्यू पर भी विचार किया गया था। मगर हम्बनटोटा में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि कोलंबो में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक यहां लगातार बारिश होगी। यही कारण है कि एसीसी ने कोलंबो के सभी मुकाबलों को शिफ्ट किया है।

17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

बताया गया है कि श्रीलंकाई शहर हम्बनटोटा दक्षिणी प्रांत में स्थित है। यह काफी शुष्क क्षेत्र माना जाता है। जबकि कोलंबो में भीषण बारिश हो रही है। पल्लेकेल और दांबुला में भी बारिश की आशंका बनी हुई है। ऐसे में एसीसी ने कोलंबो के सभी मैचों को हम्बनटोटा में शिफ्ट किया है। अब एशिया कप का फाइनल भी इसी मैदान पर 17 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा

Asia Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को महामुकाबला खेला गया। मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया। मैच में भारतीय टीम ही बैटिंग कर सकी थी। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, पर टीम ने 266 रन बना दिए थे।

Jasprit Bumrah बने पापा, घर में गूंजी बेटे की किलकारी

अब भारतीय टीम अपना दूसरा मैच सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेल रही है। मुकाबले में नेपाल ने 231 रनों का टारगेट दिया है। ऐसे में टीम इंडिया का यह मैच जीतना लगभग तय है। भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो वो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी। ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच 10 सितंबर को कोलंबो में तय था। मगर अब यह हम्बनटोटा में खेला जाएगा।

Exit mobile version