Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Asia Cup: सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, बांग्लादेश का टूटा सपना

Asia Cup

Sri Lanka beat Bangladesh

दुबई। श्रीलंका ने कुशल मेंडिस (60) और दसुन शनाका (45) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश को एशिया कप 2022 (Asia Cup) में गुरुवार को दो विकेट से हराकर सुपर-4 में कदम रखा।

बांग्लादेश ने श्रीलंका को 20 ओवर में 184 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने चार गेंदें रहते हासिल किया।

श्रीलंका ने 184 रन का पीछा करते हुए 158 रन पर कप्तान शनाका के रूप में अपने आखिरी बल्लेबाज को खो दिया था। इसके बाद चमिका करुणारत्ने (16) और असिता फर्नांडो (10) ने 10 गेंदों में 26 रन जोड़कर अपनी टीम को बेहद करीबी मुकाबले में जीत दिलायी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिये बुलाया। डेब्यूटेंट असिता फर्नांडो ने सलामी बल्लेबाज शब्बीर हुसैन (05) को आउट करके अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया, लेकिन मेहदी हसन मिराज़ (38) और शाकिब अल हसन (24) की बदौलत बांग्लादेश ने पावरप्ले में 55 रन बनाये। मिराज़ ने 26 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये, जबकि शाकिब ने 24 रन बनाने के लिये 22 गेंदें खेलीं।

मुश्फिकुर रहीम (04) एक बार फिर असफल रहे, लेकिन अफ़ीफ़ ने पहली गेंद से हमलावर होते हुए महमूदुल्लाह के साथ पांचवे विकेट के लिये 57 रनों की साझेदारी की। अफ़ीफ़ ने 22 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 39 रन बनाये, जबकि महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत 27 रन की पारी खेली।

मोसद्देक ने अंत में नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 24 रन बनाए और अपनी टीम को 20 ओवर में 183 रन तक पहुंचा दिया।

Exit mobile version