चीनी के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games) के दूसरे दिन भारत के खाते में पहला गोल्ड आया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने गोल्ड अपने नाम किया। इस दौरान व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस इवेंट में भारत ने कुल 1893.7 का स्कोर करके चीन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
दरअसल, भारत की ओर से किया गया कुल 1893.7 का स्कोर पिछले महीने बाकू विश्व चैम्पियनशिप में चीन द्वारा बनाए गए पिछले विश्व रिकॉर्ड स्कोर से 0.4 अंक अधिक है। इस इवेंट में भारत ने चीन के एशियन (Asian Games) रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ गेम्स रिकॉर्ड चार्ट पर को भी ध्वस्त कर दिया है। इसी के साथ भारतीय शूटर्स रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब सभी तीन व्यक्तिगत पोडियम स्थानों के लिए पांच अन्य के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं।
खत्म हुआ इंतजार! सामने आई परिणीति और राघव की शादी की क्यूट तस्वीरें
रुद्राक्ष ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 632.5 अंक हासिल किया और वह क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे पायदान पर रहे। उनके बाद ऐश्वर्य 631.6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
वहीं, दिव्यांश कजाकिस्तान के इस्लाम सतपायेव की तुलना में अधिक इनर 10 के कारण कट हासिल करने में सफल रहे। उनका अंतिम स्कोर 629.6 था। इसके अलावा दूसरे दिन रोइंग में जसविंदर, भीम, पुनीत और आशीष की टीम ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसी के साथ भारत ने अभी तक कुल 7 मेडल जीत लिए हैं जिसमें एक गोल्ड शामिल है। एशियन गेम्स के पहले दिन भारत ने 5 पदक जीते थे।