Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम को मिला गोल्ड मेडल, इस वजह से रद्द हुआ फाइनल मैच

Asian Games: Indian cricket team got gold medal

Asian Games: Indian cricket team got gold medal

Asian Games में भारत का प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है। शनिवार को पुरुष क्रिकेट में भारत को एक और गोल्ड ​मेडल मिला है। शनिवार को होने वाला मुकाबाला बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद मुकाबला नहीं हो सका। इसके बाद बेहतर रैंकिंग के आधार पर भारत को गोल्ड मेडल दिया गया।

आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर भारत को विजयी घोषित किया गया। रैंकिंग में टीम पहले स्थान पर है। वहीं, अफगानिस्तान 10वें पायदान पर है। बता दें कि, पहली बार एशिया के खेल में भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम हिस्सा लेने के लिए उतरी थी। इसके साथ ही अब स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

भारत ने एशियाई खेलों में आठवीं बार जीता पुरुष कबड्डी का खिताब

इससे पहले 2010 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान और 2014 में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर स्वर्ण जीता था। अफगानिस्तान की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची और उसे तीसरे रजत पदक से संतोष करना पड़ा है।

Exit mobile version