नई दिल्ली| एशियाई खेलों के पदक विजेता धावक सुच्चा सिंह कोविड-19 से उबर गए हैं, लेकिन उपचार के दौरान का उनका अनुभव बहुत बुरा रहा। सुच्चा सिंह ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को अपमानजनक करार दिया और कहा कि एक खिलाड़ी जिसने देश का मान बढ़ाया है, उसे भी उम्र के इस पड़ाव में इतना कुछ सहना पड़ा और यहां तक कि परीक्षण करवाने के लिए कई जगह चक्कर लगाने पड़े।
भारत के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटा सकता है विश्वबैंक
उन्हें चार अगस्त को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन 17 अगस्त को किएगए एक अन्य परीक्षण के नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 70 वर्षीय सुच्चा सिंह को जालंधर के पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी की ऊपरी सीमा तय करने पर करेगी विचार
सुच्चा ने कहा, ”एक सप्ताह बाद उन्होंने मुझसे फिर से एक लाख रुपये जमा करने के लिए कहा और मैंने अपने रिश्तेदारों से मदद करने को कहा। उन्होंने मुझे पैसे दिये और इसके बाद ही मुझे छुट्टी मिल पाई। मैंने कुल ढाई लाख रुपये खर्च किए।”