Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Asian Games: लहरों से टकराकर नेहा ठाकुर ने भारत को दिलाया पदक, सेलिंग में जीता सिल्वर मेडल

Asian Games

Asian Games: Neha Thakur won silver medal in sailing

चीन में खेले जा रहे Asian Games 2023 में तीसरे दिन भारत की मेडल टैली का खाता सिल्वर से खुला। भारत के लिए ये मेडल नेहा ठाकुर ने जीता। उन्होंने सेलिंग में भारत को ये सफलता दिलाई। नेहा ने 11 रेस के बाद 27 अंक हासिल कर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।

वहीं, भारत की मेंस स्वीमिंग टीम ने 4×100 मेडले रिले इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

विमेंस सिंगल्स टेनिस मैच (Women’s Singles Tennis Match) में भारत की अंकिता रैना ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ली है।अंकिता ने हॉन्ग कॉन्ग की खिलाड़ी को 6-1, 6-2 से राउंड ऑफ 16 में हराया।

Asian Games: बेटियों ने चीन में रचा इतिहास, क्रिकेट में भारत ने किया गोल्ड मेडल फतेह

भारत की मेंस स्वीमिंग टीम ने ने ओवरऑल हीट्स में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हीट्स के लिए 3।40।84 का समय लिया। इसके साथ मेंस स्वीमिंग टीम ने 4×100 मेडले रिले इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

बता दें कि Asian Games 2023 के दूसरे दिन दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 11 मेडल जीते थे। इसमें 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल शामिल हैं। अब तीसरे दिन मंगलवार को भी भारत को खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी।

Exit mobile version