Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Asian Games: भारत की झोली में एक और गोल्ड, विमेंस आर्चरी टीम ने जीता मेडल

Asian Games

Asian Games: Women's Archery team won gold medal

हांगझोउ। भारत की विमेंस आर्चरी टीम (Women’s Archery Team) ने एशियन गेम्स (Asian Games) के 12वें दिन फाइनल में चीनी तिकड़ी को मात दी। भारतीय तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम ने गुरुवार को फाइनल में मुकाबले में चीनी ताइपे को 230-229 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। यह भारत के लिए ओवरऑल 19वां गोल्ड है। भारत ने अब तक कुल 82 मेडल जीत चुका है।

अदिति, ज्योति और परनीत की भारतीय जोड़ी शुरुआत में दो अंकों से पीछे चल रही थी, लेकिन दूसरे छोर के छठे तीर में चीनी ताइपे के 7-प्वाइंटर ने भारत को बढ़त दिला दी।

फिर, अंतिम छोर तक स्कोर 171-171 रहा और भारत ने अंत मे चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर स्वर्ण पदक मैच जीत लिया।

इस बीच, ओजस प्रवीण देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर की भारतीय पुरुष टीम आज दोपहर क्वार्टरफाइनल में मुकाबला करेंगे।

Exit mobile version