Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले असीम अरुण

Asim Arun

Asim Arun

कन्नौज।  जिले के सौरिख थाना इलाके में बीते दिनों हुई नाबालिक छात्रा की हत्या के मामले में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

समाज कल्याण मंत्री व उनकी समाज सेविका पत्नी ने मृतक बच्ची के माता-पिता व उसके भाई को सांत्वना देते हुए परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिलवाने का आश्वासन दिया। मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पकड़े गए हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाये।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने कहा कि बहुत दुःखद घटना हुई है। वह पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मदद दिलवा रहे है। साथ ही परिवार की सुरक्षा के शस्त्र लाइसेंस भी दिलवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि पाक्सो एक्ट के अंतर्गत दोषी को कुछ हफ्तों में कड़ी सजा दिलवाई जाए।

ये था पूरा मामला

बता दें कि बुधवार को 10 वर्षीय दलित बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 10 वर्षीय दलित बालिका के साथ गांव के ही एक शख्स ने ₹10 का लालच देकर मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और भेद खुल जाने के डर से उसने उसकी हत्या कर दी और शव को मक्के के खेत में पड़ा छोड़कर भाग आया।

जेल में आजम खान को दिया गया स्लो पॉइजन, मौलाना तौकीर का बड़ा दावा

काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने उसके शव को दूसरे दिन गुरुवार को मक्के खेत से बरामद किया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गांव के ही बच्चों की निशानदेही पर गांव के ही एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।

Exit mobile version