गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को असम में अपनी चुनाव रैली से पहले आज कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की।
मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद
असम में चुनाव प्रचार को गति देते हुए श्री आदित्यनाथ आज होजाई, कलाईगांव और रंगिया विधानसभा क्षेत्रों में तीन सार्वजनिक रैलियों में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी की असम विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची इस महीने के शुरूआत में जारी की गई है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम शामिल हैं।
असम में तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने है। मतों की गिनती दो मई की जायेगी।