Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असम : ONGC पाइपलाइन में विस्फोट के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं

पाइपलाइन में विस्फोट

असम : ONGC पाइपलाइन में विस्फोट के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं

गुवाहाटी। असम के शिवसागर जिले में सोमवार को नाजिरा में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (आेएनजीसी) की गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने के बाद आग लग गयी।

राज्य ओएनजीसी स्वामित्व ने कहा कि गेलेकि में सेऊज चपोरी में रिग नम्बर दो में कंपनी की पाइपलाइन में विस्फोट हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट के बाद घटनास्थल पर जबरदस्त आग लग गयी।

आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने बताया- हिंदुओं को सबक सिखाना चाहता था

विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से बाहर निकाल लिया गया है।

ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले के बागजान में तेल के कुएं में विस्फोट के एक महीने बाद आज यह घटना हुई। गत 27 मई को हुए विस्फोट के बाद बागजान का कुआं से तेजी से गैस रिस रही थी और नौ जून को आग इस कुएं में आग लग गयी थी।

Exit mobile version