नई दिल्ली| डायरेक्टरेट ऑफ टेक्नोलॉजी, असम ने असम पॉलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट (PAT) 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार की डायरेक्टरेट ऑफ टेक्नोलॉजी, असम की आधिकारिक वेबसाइट dte.assam.gov.in से नतीजे चेक कर सकते हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने पर्यावरण विज्ञान व शिक्षा पर ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स शुरू
आपको बता दें कि यह परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इसके नतीजे 7 अक्टूबर को ही जारी कर दिए गए थे, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे आज अपलोड किए गए हैं।
आपको बता दें कि असम के सरकारी इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को इस असम पॉलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट (PAT) 2020 में भाग लेना अनिवार्य है। इसका आयोजन असम का तकनीकी शिक्षा निदेशालय करवाता है. जिसका मुख्यालय गुवाहाटी में है।