Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असम राइफल्स में निकली नौकरियां, 10वीं पास खिलाड़ियों करें अप्लाई

Assam Rifles

Assam Rifles

मैट्रिक पास मेधावी खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही शानदार मौका है। असम राइफल्स (Assam Rifles) ने मेधावी खिलाड़ियों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आज, 28 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर 27 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि चयन कैसे किया जाएगा और किस उम्र तक के अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार असम राइफल्स (Assam Rifles) मुख्यालय आईजीएआर (एन) कोहिमा और असम राइफल्स ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल सुखोई, दीमापुर में राइफल्समैन और राइफलवुमेन (जनरल ड्यूटी) के 38 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। अभ्यर्थी जारी अधिसूचना के अनुसार निर्धारित डेट तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का पास किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही कैंडिडेट के पास राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय/अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट/राष्ट्रीय खेल/खेलो इंडिया युवा खेल/शीतकालीन खेल/पैरा खेलों में खेलने का अनुभव होना चाहिए।

UP Board की तर्ज कर होगी CBSE बोर्ड परीक्षा, आदेश जारी

वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

आवेदन फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी। वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन

इन पदों पर आवेदकों का चयन फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 170 सेमी और महिला कैंडिडेट्स की 157 सेनी निर्धारित की गई है।

Exit mobile version