Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

6.7 तीव्रता के बड़े भूकंप से कांपा असम, लोगों में फ़ैली दहशत

earthquake in guwahati

earthquake in guwahati

असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है।बुधवार को तड़के 7.51 मिनट पर 6.7 तीव्रता के बड़े भूकंप की वजह से पूरे राज्य में दहशत फैल गयी है।

हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान का पता नहीं चल सका है लेकिन कई सेकेंड तक महसूस किये गए झटकों की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक इमारत के अंदर और टूटी हुई बाउंड्री वॉल की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया।

भूकंप के इस बड़े झटके के बाद दो और भूकंप महसूस किये गये हैं। भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला के तेजपुर में बताया गया है। माना जा रहा है कि 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के चलते निश्चित तौर पर नुकसान हुआ होगा लेकिन अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है।

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने बाद में कहा, “बड़ा भूकंप असम से टकराया है। मैं सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं और सभी से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। सभी जिलों से अपडेट ले रहा हूं।”

पूर्व मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने कहा, “यह मेरे जीवनकाल में महसूस किए गए सबसे बड़े झटके में से एक है। पहले झटके के 10 मिनट बाद दूसरा झटका लगा।”

Exit mobile version