Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधानसभा उप-चुनाव: बीजेपी ने पांच राज्‍यों में उतारे उम्मीदवार, देखें कहां से किसे मिला टिकट

BJP

BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्य विधानसभा के उपचुनावों के लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिशा के उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं।

मुंबई इंडियंस के इस बॉलर के आगे रनों के लिए तरसते हैं ऋषभ पंत

इस सूची के मुताबिक भाजपा ने छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट से डॉ. गंभीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। गुजरात की अबदासा सीट से प्रद्युमन सिंह जडेजा, मोरबी से बृजेश मिर्जा, धारी से जेबी काकड़िया, गधादा से आत्माराम परमार, कर्ज़न से अक्षय पटेल, दंग्स से विजय पटेल, कप्रादा से जीतूभाई चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

झारखंड की दुमका सीट से बीजेपी की प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी होंगी, जबकि बेरमो से योगेश्वर महतो चुनावी मैदान में होंगे। मणिपुर की बानगोई सीट से ओइनाम लुखोई सिंह, बांगजिंग-टेनथा सीट से पोनम ब्रोजन सिंह, सैतु सीट से नगामथंग हाओकिप, सिंघात से जिनसुआनहुआ उर्फ जी.एस. हैपू जोउ को टिकट दिया गया है। इसके अलावा ओडिशा की बालासोट सीट से मानस कुमार दत्ता और तिरतोल से राजकिशोर बेहेरा चुनावी मैदान में हैं।

Exit mobile version