नई दिल्ली। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम को चुनाव (Assembly Election) तारीखों का ऐलान कर दिया है। मिरोजम में सात नंवबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। सात नंवबर को व 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में सात नंवबर को मतदान होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। पांचों राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर होगी। इसी के साथ पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई।
मध्य प्रदेश में कब मतदान और कब गिनती
मतदान-17 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
राजस्थान में कब मतदान और कब गिनती
मतदान-23 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
छत्तीसगढ़ में कब मतदान और कब गिनती
मतदान-7 और 17 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
तेलंगाना में कब मतदान और कब गिनती
मतदान-30 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
मिजोरम में कब मतदान और कब गिनती
मतदान-7 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि ईसी अधिकारियों ने पांचों राज्यों का दौरा किया, राजनीतिक दलों, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से चर्चा की। ECI ने कहा राजनीतिक दलों के सुझाव भी लिए गए।
शुरू हुआ देश का सबसे बड़ा सी एंड डी वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट, सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन
चुनाव आयोग ने बताया कि पांच राज्यों में पीडब्ल्यूडी वोटर 17।34 लाख, 80+ बुजुर्ग 24.7 लाख जिनको घर से वोट की सुविधा होगी। पांचों राज्यों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है।