नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है।
Swapan Das Gupta will contest from Tarakeswar Assembly seat, MP Nisith Pramanik from Dinhata, and Union Minister Babul Supriyo will contest from Tollygung Assembly seat. Actor Yash Das Gupta will contest from Chanditala: BJP National General Secretary Arun Singh pic.twitter.com/tkUHR6xAfL
— ANI (@ANI) March 14, 2021
वहीं एक्टर यशदासगुप्ता को चंडीतला से मैदान में उतारा गया है। सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी। अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है। बीजेपी की लिस्ट में कई सांसद, एक्टर-एक्ट्रेस और जाने पहचाने नाम हैं।
BJP releases a list of 112 candidates for Kerala Assembly elections; MP KJ Alphons to contest from Kanirapally (1/2) pic.twitter.com/sHPDOJ2Ysd
— ANI (@ANI) March 14, 2021
आगामी विधानसभा चुनाव में ब्लॉक स्तरीय संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रियंका गांधी
बता दें कि बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने आज तीसरी लिस्ट जारी की है। इसमें कुल 27 नामों का ऐलान किया गया है। इसमें रबीन्द्रनाथ भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है, जिन्हें सिंहपुर से टिकट मिला है। स्वप्न दास गुप्ता को तारकेश्वर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। निशित परमानिक को दीनहाटा सीट से, इंद्रनील दास को कासबा से, एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है।
BJP releases list of 17 candidates for Tamil Nadu Assembly elections; Kushboo Sundar to contest from Thousand Lights and state party chief L Murugan from Dharampur (SC) seats. pic.twitter.com/iblQO7TtA7
— ANI (@ANI) March 14, 2021
वहीं, तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी एनडीए के साथी के रूप में चुनाव लड़ रही है। हम राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे। वरिष्ठ नेता एच राजा, कराईकुडी से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 25 सीटें 4 पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी। ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, केरल चुनाव में पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे।