Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

662 पदों के लिए सहायक लेखाकार परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न

ICAI CA

ICAI CA

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा  सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर कम सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के कुल 662 पदों के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाईन मोड में दिनांक 12 सितम्बर से 14 सितम्बर 2021 मे मध्य आयोजित की गयी।

यह परीक्षा राज्य में देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी (नैनीताल), पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, चम्पावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में आयोजित की गयी थी।

आयोग के सचिव श्री संतोष बङोनी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 18,640 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गये थे, इनमें से 15,448 अभ्यर्थियों ने अपने पत्र आयोग वेबसाइट से डाउनलोड किये। कुल 9341 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 9299 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार उपस्थिति लगभग 51 प्रतिशत रही।

परीक्षा समाप्ति तक किसी भी स्थान पर कोई भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की शिकायत या सूचना आयोग को प्राप्त नहीं हुयी है।

श्री बङोनी ने आयोग की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, आइ.टी.डी.ए. सेवाप्रदाता एजेंसीज तथा आयोग प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

Exit mobile version