Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSB में तैनात सहायक अभियंता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Suicide

Suicide

बहराइच। जिले के कोतवाली नानपारा अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल (SSB) मुख्यालय अगैया परिसर स्थित एफएम रेडियो स्टेशन में तैनात एक सहायक अभियंता ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले के परिजन व पुलिस मृतक को मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली नगर बहराइच के मोहल्ला केवानागंज निवासी ज्ञान प्रकाश शर्मा (48) आकाशवाणी के एफएम रेडियो स्टेशन में असिस्टेंट सपोर्ट इंजिनियर के पद पर तैनात थे।

उन्होंने बताया कि उक्त एफएम रेडियो स्टेशन कोतवाली नानपारा के अगैया स्थित एसएसबी मुख्यालय परिसर में स्थित है। बुधवार देर शाम को ज्ञान प्रकाश का शव एफएम रेडियो स्टेशन में फंदे से लटकता मिला। पुलिस के अनुसार सहकर्मियों ने इसकी जानकारी एसएसबी को दी।  एसएसबी की सूचना पर पुलिस और परिजन आये, शव को पुलिस के हवाले किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृत इंजीनियर ज्ञान प्रकाश की बुधवार को ड्यूटी नहीं थी फिर भी वह कार्यालय गए थे। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग बता रहे हैं कि वह डिप्रेशन का मरीज था, और उसे नींद नहीं आती थी।

एएसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू करा दी गयी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर वास्तविकता का पता चल सकेगा।

Exit mobile version