नई दिल्ली| इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार की 21 और सिक्योरिटी ऑफिसर की 1 वैकेंसी निकाली है। इग्नू ने आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी। एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट पर 11 जनवरी को जारी किए जाएंगे।
जुलाई 2020 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर तक बढ़ी
शैक्षणिक योग्यता
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार – कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ( एमए )
- अधिकतम आयु सीमा – 42 वर्ष (आयु की गणना 15 नवंबर 2020 से की जाएगी)
- सिक्योरिटी ऑफिसर – कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री एवं शॉर्ट सर्विस ऑफिसर के तौर पर 5 साल की सेवा का अनुभव
परीक्षा तिथि
परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में 24 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
चयन
- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू।
- 3 घंटे की लिखित परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
आवेदन फीस
- अनारक्षित – 1000 रुपये
- एससी, एसटी, ओबीसी, महिला व दिव्यांग – 600 रुपये।