बागपत। जिले के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। अध्यापक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा था जो जांच में सही पाया गया। छात्राओं ने आरोपों को सही ठहराया था।
बागपत कोतवाली पर बुधवार को नगर के कुछ लोगों ने हंगामा किया और आरोप लगाया था कि उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक शिक्षक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की हरकतें कर रहा है। जिसके बाद सीओ बागपत ने जांच की ओर अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने स्तर से जांच के निर्देश दिये जिसके बाद बेशिक शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह द्वारा जांच करायी गयी। बेशिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्च प्राथमिक कन्या संविलियन विद्यालय बागपत की प्रधानाध्यापिका द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचित किए जाने पर (विद्यालय की छुटट्टी के समय छात्र छात्राओं के अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय से घर वापस लेने पहुंचे तो उस समय कुछ छात्राओं द्वारा अपने अभिभावको को विद्यालय में कार्यरत शिवकुमार सहायक अध्यापक द्वारा उन्हें गलत तरीके से छूने के सम्बन्ध में अवगत कराया)।
जिसमें छात्राओं द्वारा बताया गया है कि शिवकुमार स०अ० हम छात्राओं को गलत जगह पर छूते हैं और बार बार हमे बुलाते हैं तथा लड़कियों से फोन नम्बर मांगते हैं। जिस पर शिवकुमार स०अ० को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उनके विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।