योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर अपने बयान में फंस गए हैं उन्होंने कोरोना काल को लेकर ज्योतिषियों पर संसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए बयान दिया है। इसे लेकर जिले के ज्योतिषाचार्य एवं तीर्थ पुरोहितों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बाबा रामदेव के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठाई है।
योग गुरु एवं पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने ब्राह्मणों एवं ज्योतिष गुरुओं पर पाखंड फैलाने का आरोप लगाया है। इस मामले में शूकर क्षेत्र सोरों के ज्योतिषी एवं तीर्थ पुरोहित पं.गौरव दीक्षित ने बाबा रामदेव पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि धर्म का चोला पहने रामदेव को ऐसी मूर्खतापूर्ण एवं जाहिल बातें शोभा नहीं देतीं वह देश में धर्म का धंधा कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमन्त्री इस मामले में रामदेव के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और ब्राह्मणों के सम्मान की रक्षा करेंगे।
केमिकल कंपनी लगी भीषण आग, 15 हजार वर्ग फुट का स्ट्रक्चर हुआ जमीनंदोज
उन्होंने कहा कि योग गुरु बनकर लोगों को लूटने वाला पतंजलि के नाम पर प्रोडक्ट छोटी मोटी कंपनियों से खरीद कर पतंजलि की मोहर लगाकर बेचने वाला लाला रामदेव को ज़ुबान संभाल कर बात करनी चाहिए। शूकर क्षेत्र सोरो के ही चक्रधर शास्त्री का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है कि देश के ब्राह्मणों पर उनके द्वारा हमला किया है। इससे पहले भी वह ब्राह्मणों द्वारा अपने अत्याचार की कहानी एक टीवी सीरियल के माध्यम से बता चुके हैं। जिस आयुर्वेद और योग के सहारे वह देश में धंधा कर रहे हैं व्यापार का प्रसार कर रहे हैं देश-विदेश में जो अपनी दवाइयां बेच रहे हैं। वह आयुर्वेद और योग ब्राह्मणों की ही देन है।
ज्योतिष काल घड़ी और मुहूर्त के नाम पर ब्राह्मणों और ज्योतिषियों पर हमला करके उन्होंने हमारे देश में भ्रगु, चाणक्य, कौटिल्य जैसे महान आचार्यों एवं विश्वामित्र, भारद्वाज, पाराशर जैसे ऋषियों का अपमान किया है। शहर के सोरों गेट इलाके के निवासी ज्योतिषाचार्य विनीत गौड़ ने कहा है कि रामदेव के द्वारा एलोपैथी पर भी हमला किया। जिससे हमारे देश के चिकित्सकों की योग्यता पर सवाल खड़े किये। अब ज्योतिषियों एवं ब्राह्मणों की योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं।
यूपी में 24 घंटे में मिले कोरोना के 1100 नए केस, अब सिर्फ 4 जिलों में कर्फ्यू
उन्होंने कहा कि अब देश के ब्राह्मण समाज को पतंजलि के प्रोडक्टस का बहिष्कार करना चाहिए। शूकर क्षेत्र सोरों की तीर्थ पुरोहित राधामोहन महेरे का कहना है बाबा रामदेव ने जिस तरह से ब्राह्मणों और ज्योतिषियों का अभद्र भाषा बोलकर अपमान किया है। उससे ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है एवं हमारी संस्कृति का अपमान हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे इस तरह की पुनरावृति न हो सके।