Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Asus ने फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च की नई नोटबुक

Asus launches

Asus launches

टेक्नॉलॉजी के मामले में सबसे बड़ी कंपनी आसुस ने अब  अपनी नोटबुक पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई एक्सपर्टबुक बी9 (2021 मॉडल) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया गया है और इसमें 11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसैसर का विकल्प भी मिलता है। वहीं अगर बात करें कीमत की तो एक्सपर्टबुक बी9 की शुरुआती कीमत 1,15,498 रुपए रखी गई है और इसकी बिक्री आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर्स के जरिए जल्द ही शुरू होने वाली है।

कुछ ही पल में सामने होंगी पंजाब की किंग्स और और मुंबई की डॉन

Asus ExpertBook B9 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 14 इंच की FHD (1920 x 1080 पिक्सल्स रिजोल्यूशन) प्रोसैसर। 11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5-1135G7 और इंटेल कोर i7-1165G7 प्रोसेसर। रैम 8GB/16GB स्टोरेज 2TB ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 प्रो या विंडोज 10 होम (मॉडल के अनुसार) ग्राफिक्स इंटेल Xe बैटरी 66Wh लिथियम पॉलिमर (65W टाईप-सी फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट) कनैक्टिविटी दो थंडरबोल्ट 4, USB 3.2 जेन 2 टाईप-A, HDMI पोर्ट, ऑडियो कॉम्बो जैक, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ व५।

Exit mobile version