इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में रविवार को हुए विस्फोट में कम से कम 25 लोग घायल हो गए। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 22 पीड़ितों को जिला अस्पताल में भेजा गया है। तीन का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया है।
जम्मू-कश्मीरः पुंछ सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि विस्फोट किस तरह का था इसका पता जल्द लगा लिया जाएगा। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह एक ग्रेनेड हमला है। बता दें कि 10 दिनों से कम समय में एक पुलिस थाने के पास यह दूसरा हमला है। चार दिसंबर को पीर वधई पुलिस थाने के पास किए गए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। आतंकवादी निरोधक विभाग के अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट स्थल पर जांच कर रहे हैं।