राजस्थान के जोधपुर की एथलीट पूजा विश्नोई ने टीवी और इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। सिर्फ 10 वर्ष की पूजा ने कई नामी-गिरामी कंपनियों के साथ ऐड शूट कर चुकी है। बच्ची ने सात साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाकर अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। पूजा जोधपुर से विराट कोहली के फाउंउेशन की एक मात्र सदस्य है। पूजा ने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ भी एक ऐड शूट कर चुकी हैं।
तीसरे दिन भी कम हुई सोने की चमक, एक साल के भीतर 9,000 रूपए तक हुआ सस्ता
जोधपुर की पूजा पांच साल की उम्र से ही स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई हैं। मामा श्रवण विश्नोई भी एक एथलीट थे। उन्होंने ही पूजा को प्रेरित किया और एक एथलीट के रूप में तैयार किया। पूजा को क्रिकेट खेलना पसंद है और वो एक फास्ट बॉलर भी हैं। शायद यही कारण है कि विराट कोहली फाउंडेशन पूजा के खेल और डाइट प्लान का खास ध्यान रखता है। यहां तक कि पूजा की डाइट भी कैफे न्यूट्रीशन तय करता है। हर तीन महीने में उसका ब्लड टेस्ट होता है। उसके हिसाब से उसे डाइट दी जाती है। विराट कोहली फाउंडेशन के 16 बच्चों में पूजा सबसे कम उम्र की है।