Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अटल जी के जन्मदिन पर हजारों ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल का तोहफा

Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee

लखनऊ। योगी सरकार भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)  की 98वीं जयंती को सबसे खास अंदाज में मनाने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती की पूर्व संध्या 24 दिसम्बर से “संकल्प अटल हर घर जल” अभियान का आगाज होगा। इस दौरान ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी और पंचायतों में सप्ताह भर जल जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

25 दिसम्बर को हजारों ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा भी दिया जाएगा। एक दिन में 98 हजार से अधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है। इस बारे में राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।

योगी सरकार ने 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री (Atal Bihari Vajpayee) की 98वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन का लक्ष्य अफसरों को दिया है।

स्कूली बच्चे रैली निकालकर देंगे जल बचाने का संदेश

राज्य में 24 से 31 दिसम्बर तक चलने वाले “संकल्प अटल हर घर जल” जन जागरूकता सप्ताह में ग्रामीण परिवारों को अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने के साथ जन जागरूकता से जुड़े अनेक आयोजन होंगे।

केंद्र सरकार ने जारी की कोरोना की एडवाइजरी, नए साल के जश्न में जरूर बरतें ये सावधानियां

स्कूलों के बच्चे जहां रैलियां निकालकर पानी की महत्ता बताएंगे। वहीं स्कूलों में कला-निबंध और खेल प्रतियोगिताएं होंगी। स्वयंसेवी संस्थाएं ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी और पंचायतों में बैठक कराएंगी।

Exit mobile version