Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अटारी एनकाउंटर: मूसेवाला हत्या के 2 आरोपी समेत 4 गैंगस्टर ढेर, पांच घंटे चली मुठभेड़

atari encounter

atari encounter

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के पास पिछले पांच घंटे से पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच चल रहा एनकाउंटर (Atari Encounter) अब खत्म हो गया है। अटारी के विधायक जसविंदर रामदास ने यह दावा किया है। इस एनकाउंटर में चार बदमाश मार गिराये गए हैं। बदमाश गांव की पुरानी हवेली में छिपे थे।

हवेली में पुलिस की टीम दाखिल हो गई है। अब एनकाउंटर खत्म हो गया है। कई घंटों तक चले मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के साथ यह मुठभेड़ जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कोसा के वहां मौजूद होने की जानकारी होने के बाद आज बुधवार दिन में शुरू हुई। जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और साथी मनप्रीत मन्नू कूसा समेत चार गैंगस्टर ढेर हो गए हैं। जबकि इस दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। साथ में 2 स्थानीय लोगों के भी गोली लगने की खबर है।

जग्गू भगनपुरिया गैंग से दोनों शूटर्स का ताल्लुक

इससे पहले, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से इस मुठभेड़ की पुष्टि की गई थी। दोनों जग्गू भगनपुरिया गैंग से ताल्लुक रखते हैं। मूसेवाला हत्याकांड के लिए भगनपुरिया ने इन निशानेबाजों को लॉरेंस बिश्नोई को मुहैया कराया था। ये दोनों पिछले 52 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे।

इससे पहले, क्षेत्र के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा था कि मुठभेड़ जारी है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ये गैंगस्टर्स हैं या आतंकवादी।

पाक बॉर्डर के पास कई घंटों से मुठभेड़ जारी, 3 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दो और लोगों को मूसेवाला की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक ने करीब से मूसेवाला को गोली मारी थी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस अबतक मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो वांछित अपराधियों अंकित सिरसा (19) और सचिन भिवानी (23) को रविवार रात को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने पिछले महीने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version