Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रूनो के बाद ‘टाइगर’ की भी मौत, भूख-प्यास से अतीक के कुत्तों का हो गया है ऐसा हाल

Ateeq Ahmed's two dogs died

Ateeq Ahmed's two dogs died

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फंसने के बाद से ही यूपी के बाहुबली अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) और उनके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है जिसका असर अब उनके पालतू कुत्तों (Dogs) पर भी हो रहा है।

अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के पसंदीदा डॉगी ब्रूनो की मौत के बाद अब उनके एक और कुत्ते ‘टाइगर’ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खाना, पानी और ध्यान रखे जाने के अभाव में अब तक दो कुत्तों की मौत हो चुकी है।

मृत दोनों कुत्ते विदेशी नस्ल के थे। कुत्तों की मौत के बाद नगर निगम की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची और शव को अपने साथ ले गई। रिपोर्ट के मुताबिक अतीक के चकिया आवास पर रहने वाले विदेश नस्ल के पांच कुत्ते कई दिनों से भूखे-प्यासे हैं।

भूख-प्यास की वजह से अतीक अहमद के पालतू कुत्तों की मौत हो रही है। इससे पहले ग्रेट डेन नस्ल की फीमेल डॉग ब्रूनो की गुरूवार को मौत हुई थी। अतीक अहमद के पास विदेशी नस्ल के 5 कुत्ते थे, जिसमें से दो की मौत हो गई है।

अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के बाकी कुत्तों की भी हालत खराब

इसके साथ ही माफिया डॉन अतीक अहमद के बाकी बचे कुत्तों की भी हालत बिगड़ गई है। ये कुत्ते भी भूखे-प्यासे हैं। पुलिसिया कार्रवाई के डर से मोहल्ले-पड़ोस के लोग भी इन कुत्तों को खाना पानी देने से कतरा रहे हैं। पिछले कई दिनों से इनको खाना-पानी नहीं मिला है।

माफिया अतीक अहमद के करीबी भी कार्रवाई के डर से उसके चकिया आवास पर फटकना नहीं चाहते हैं। घर में काम करने वाले कर्मचारी भी गायब हो गए हैं।

अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) को कुत्तों से बेहद लगाव

बता दें कि अतीक अहमद को विदेश नस्ल के कुत्तों का बहुत शौक था। एक बार उसने अपने एक कुत्ते का परिचय तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से करवाया था। अतीक़ के आवास पर मुलायम सिंह यादव ने कुत्तों से शेक हैंड किया था, जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी। यह फोटो उस समय की है जब बाहुबली अतीक अहमद ने अपनी बहन की शादी की थी।

तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव खुद उनके घर पर आए थे। उसी दौरान बाहुबली अतीक अहमद ने मुलायम सिंह से अपने कुत्ते से मिलाया था। हालांकि वह कुत्ता दुनिया में नहीं है लेकिन उसी नस्ल के कुत्ते अभी भी अतीक अहमद के पास मौजूद है। अतीक अहमद के पास ग्रेट डेन नस्ल के पांच कुत्ते थे। कहा जाता है कि ये उसकी रखवाली भी करते थे।

Exit mobile version