Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतीक अहमद पर चला सीएम योगी का हंटर, 8 करोड़ का मकान होगा कुर्क

Ateeq Ahmed

Ateeq Ahmed

प्रयागराज। साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) पर योगी सरकार का हंटर जारी है। अब अतीक अहमद की लखनऊ और प्रयागराज की तीन संपत्तियां आज कुर्क हो रही हैं।

लखनऊ में सीतापुर रोड पर शेरवानी नगर फजुल्लागंज में 800 मीटर में बना भवन आज कुर्क होगा। 8 करोड़ की कीमत का यह मकान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर है।

लखनऊ के जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद प्रयागराज से पुलिस टीम रवाना हो गई है। इस टीम में एसपी क्राइम, सीओ सिटी, द्वितीय व धूमनगंज एसएचओ समेत पुलिस फोर्स मौजूद है। लखनऊ में पुलिस व मजिस्ट्रेट की मदद से कुर्की की कार्रवाई आज की जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज में भी कसारी मसारी में 8 करोड़ की दो जमीनों की कुर्की होगी।

थोक महंगाई दर अगस्त में घटकर 11 महीने के निचले स्तर 12.41 फीसदी पर

प्रयागराज की दोनों जमीनें अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के नाम पर हैं। 0.1480 हेक्टेयर और 0.1260 हेक्टेयर की दो जमीनें कुर्क की जाएंगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्रयागराज के एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने जानकारी दी है। गौरतलब है कि अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।

Exit mobile version