Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मिट्टी में मिला दिया, और अब…’, अतीक अहमद बोला- मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया

Atiq Ahmed

Atiq Ahmed

प्रयागराज। कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को लेकर साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर प्रयागराज पहुंच रही है। उसे यहां सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाना है। इसके लिए अतीक अहमद को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला मंगलवार की दोपहर बाद ही साबरमती जेल से रवाना हो गया था। वहीं बुधवार की अल सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चलकर अतीक अहमद का काफिला यूपी की सीमा में प्रवेश कर गया है।

अभी 27 मार्च को भी अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। हालांकि उस समय उसे साल 2008 के उमेश पाल अपहरण केस में लाया गया था। इसी मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक अब उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में प्राथमिक चार्जशीट दाखिल की है। साबरमती जेल से निकलने के बाद बीच रास्ते में मीडिया से अतीक से बात की। इस दौरान अतीक ने मीडिया को धन्यवाद दिया। कहा कि आपकी वजह से ही सुरक्षित हूं।

उसने कहा कि 6 साल से जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। साबरमती जेल में भी मुझे परेशान किया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में उसने कहा कि उसने कोई साजिश नहीं की। जेल में जैमर लगा है, वहां से उसने कभी किसी को फोन नहीं किया। अतीक अहमद ने कहा कि सरकार कह रही है मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन हम तो पहले ही मिट्टी में मिल चुके हैं। फिर भी रगड़े जा रहे हैं। बता दें कि इसी मामले में मामले में पुलिस ने अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए वारंट बी के तहत अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी पर कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ला रही है।

माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेने बरेली पहुंची प्रयागराज पुलिस

बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान ही प्रयागराज उसके पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग करेगी। इसके अलावा उसके भाई खालिद उर्फ अशरफ व अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जानी है। इसलिए आज अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा रहा है।

बता दें कि प्रयागराज की जयंतीपुरम कॉलोनी में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने दिनदहाड़े इस वारदाता को उमेश पाल के घर के बाहर अंजाम दिया था।

देर होने पर कल होगी पेशी

प्रयागराज के DCP दीपक भूकर के मुताबिक अतीक के प्रयागराज पहुंचने में विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि उसे दोपहर बाद 3 बजे तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में अब उसके प्रयागराज पहुंचने के बाद ही तय किया जाएगा कि उसे तत्काल कोर्ट में पेश किया जाए या फिर रात में उसे नैनी जेल में रखने के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया जाए।

Exit mobile version