Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माफिया अतीक अहमद का बेटा बाल गृह से रिहा, CWC ने बुआ को किया सुपुर्द

Atiq Ahmed

Atiq Ahmed

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के चौथे बेटों को सोमवार को बाल संप्रेषण गृह (Children’s Communication Home) से रिहा कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर बाल कल्याण समिति (CWC)  ने एहजम को रिहा करने का आदेश जारी किया है। देर शाम एहजम और उसके छोटे भाई को उनकी बुआ शाहीन परवीन को सुपुर्द कर दिया गया है। रिहाई की प्रक्रिया सुबह से ही चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बाल कल्याण समिति ने यह निर्णय लिया है। इसी साल एहजम चार अक्तूबर को 18 साल का हो चुका है और ऐसे में नियमानुसार उसे बाल संप्रेषण गृह (Children’s Communication Home)  में नहीं रखा जा सकता।

बता दें कि उसकी बुआ शाहीन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दोनों बच्चों को उन्हें सौंपने की मांग की गई थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बाल कल्याण समिति को विचार कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 अक्तूबर को होनी है।

सोमवार को देर शाम उनको बाल संरक्षण गृह  से रिहा करते हुए उसे उसकी बुआ को सुपुर्द कर दिया गया।

उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने किया था बरामद

उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  के दोनों नाबालिग बेटों को चकिया इलाके से बरामद किया था। दोनों की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण उन्हें कोर्ट के आदेश पर बाल संरक्षण गृह (Children’s Communication Home)  में रखा गया था।

ग्रेटर नोएडा में कमर्शियल फुटप्रिंट बढ़ाने पर योगी सरकार का फोकस

यह दोनों बच्चे चौथे और पांचवें नंबर के हैं। एहजम इसी महीने 18 साल का हो गया है। नियमानुसार उसे अब बाल संरक्षण गृह (Children’s Communication Home)  में नहीं रखा जा सकता।

Exit mobile version