Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतीक अहमद की पत्नी की मिली लोकेशन, अब पकड़ में आएगी लेडी डॉन

Shaista Parveen

Shaista Parveen

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अहम आरोपी और बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता (Shaista Parveen) की लोकेशन पुलिस को मिली है। पुलिस ने शाइस्ता की लोकेशन कॉल डिटेल के माध्यम से निकाली है। लोकेशन मिलने के साथ ही पुलिस का विशेष दस्ता मौके पर रवाना हो गया है। पुलिस कई दिन से इस वारदात में शामिल आरोपियों के मोबाइल फोन की सीडीआर पर काम कर रही है। इसी क्रम में पुलिस वारदात से जुड़े कई लोगों के मोबाइल फोन का डायवर्जन भी सुन रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात से संबंधित हरेक व्यक्ति के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा गया है। इनमें कई लोगों के मोबाइल का डायवर्जन भी सुना जा रहा है। इसी बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता (Shaista Parveen) के मोबाइल फोन का लोकेशन मिला है।

ऐसे में पुलिस का स्पेशल दस्ता प्राप्त लोकेशन पर उसे पकड़ने के लिए रवाना कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शाइस्ता के अलावा उसके संपर्क में रहने वाली कई महिलाओं और अन्य लोगों के भी सीडीआर निकाले गए हैं।

बता दें कि इस वारदात के शूटर समेत अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं। जबकि पुलिस और एसटीएफ की टीमें हत्यारोपियों और वारदात से जुड़े लोगों की तलाश में अब तक 12 राज्यों के 650 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई खास लाभ नहीं मिला है।

यूपी आएगा अतीक अहमद? याचिका पर आज SC सुनवाई

बताया जा रहा है कि वारदात के बाद अतीक का बेटा और कुछ शूटर नेपाल भाग गए हैं। वहीं कुछ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं छिपे होने की आंशका है।

पुलिस की माने तो अब तक इस वारदात से जुड़े कई लोगों की सटीक लोकेशन मिली है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार होने में सफल हो जा रहे हैं। इसके अलावा वारदात से जुड़े लोग लगातार लोकेशन भी बदल रहे हैं। हाल ही में पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मेरठ में सटीक लोकेशन मिला था। इस लोकेशन पर पुलिस पहुंच भी गई थी, लेकिन पुलिस की दबिश से कुछ मिनट पहले ही वह फरार हो गया। ठीक इसी प्रकार साबिर भी पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया था।

Exit mobile version