प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले में राष्ट्रीय हिंदू दल नाम के एक संगठन ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का एक बैनर लगाया है, जिसमें अतीक की फोटो पर क्रॉस का निशाना लगाया हुआ है। वहीं, उसके हत्यारों को पोस्टर के जरिये ‘देवदूत’ बताया जा रहा है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
पिछले कई महीने से महाकुंभ मेला अपनी तमाम विशेषताओं को लेकर चर्चा में बना हुआ है। महाकुंभ मेले में राष्ट्रीय हिंदू दल नाम के एक संगठन के पोस्टर ने एक नया विवाद छेड़ दिया है। संगठन ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के शिविर के सामने एक पोस्टर लगवाया है, जिसमें अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की फोटो लगी हुई है। हिंदू दल संगठन ने अतीक की फोटो पर क्रॉस का साइन लगाया हुआ है।
इसी के साथ बैनर में लिखा गया है कि ‘अतीक का आतंक मुक्त, प्रथम प्रयागराज महाकुंभ’। यह पोस्टर इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोग इसे साहसिक कदम बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे कानून व्यवस्था बिगड़ने वाला पोस्टर बता रहे हैं।
इसी के साथ सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पोस्टर के जरिये अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के हत्यारे सनी, लवलेश और अरुण को ‘देवदूत’ बताया हैं।
राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने लगवाया पोस्टर
बताया जा रहा है कि इस पोस्टर को राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने लगवाया है। उन्होंने तीनों हत्यारों को सम्मानित करने की बात भी की है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
पुलिस ने विवाद पोस्टर की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह कोई पहली दफा नहीं जब अतीक की हत्या चर्चा का विषय बनी हो, इससे पहले इसकी हत्या खूब चर्चा में रह चुकी है।