AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज से यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे आज अयोध्या के रुदौली कस्बे में अपनी चुनावी रैली करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर पत्रकारों ने एक आपराधिक रिकॉर्ड के नेता की पत्नी को पार्टी में शामिल किए जाने पर सवाल भी उठाया। जवाब देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 38% भाजपा विधायक पर क्रिमनल चार्ज है।
116 सांसदों पर चार्ज है। यहां तक कि उनकी सहयोगी जदयू के 81% लोगों पर क्रिमनल चार्ज हैं। योगी खुद अपने पर लगे केस को वापस लेते है।
प्रबुद्ध सम्मेलन में मायावती बोली- हर स्तर पर ब्राह्मणों का शोषण हुआ है
जिस नेता का नाम प्रज्ञा, कपिल होगा यह लोकप्रिय नेता होगा। लेकिन जिसका नाम अतीक और मुख्तार होगा वह बाहुबली होगा। भारत के कानून के हिसाब से किसी भी केस में अतिक पर मामला साबित नहीं हुआ है।