Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Atiq-Ashraf Murder Case: तीनों आरोपियों की फिर बढ़ी कस्टडी रिमांड

Atiq Murder

Atiq Murder

प्रयागराज। माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड (Atiq-Ashraf Murder Case) के आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ गई है। मंगलवार को तीनों आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीजेएम कोर्ट में पेशी की गई थी। न्यायालय ने तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि 14 दिन बढ़ाने का आदेश जारी किया। तीनों आरोपी इस समय प्रतापगढ़ की जेल में बंद हैं।

सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें भौतिक रूप से न्यायालय में न पेश करके वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है।

माफिया बंधुओं की (Atiq-Ashraf Murder Case) के आरोपी तीनों शूटरों की न्यायिक अभिरक्षा पिछले कई बार से बढ़ाई जा रही है। 15 अप्रैल को माफिया बंधुओं की हत्या (Atiq-Ashraf Murder Case) के बाद इन्हें नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन बाद सुरक्षा कारणों से तीनों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

मदरसों में शानदार तरीके से मनाएं योग दिवस: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

आरोपियों ने मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के गेट पर माफिया बंधुओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों के अनुसार इस माह के अंत तक तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है। आयोग के सदस्यों ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही जेल जाकर तीनों से पूछताछ भी कर चुकी है।

Exit mobile version