प्रयागराज। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के अधिवक्ता विजय मिश्र के खिलाफ सईद अहमद नामक व्यक्ति ने तीन करोड़ रूपए रंगदारी (Extortion) मांगने का आरोप लगाते हुए अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दरियाबाद निवासी सईद अहमद की मुट्ठीगंज में प्लाईवुड की दुकान है। सईद का आरोप है कि विजय मिश्र ने अतीक के गुर्गो की धमकी देते हुए तीन करोड़ की रंगदारी (Extortion) मांगी है।
अपने शिकायती पत्र में उन्होने विजय मिश्र पर जान से मारने की धमकी भी देने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सईद ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया।
सईद का कहना है कि उसकी टेलीफोन पर हुई बात की रिकार्डिंग है जिसे वह सबूत के तौर पर पेश कर सकता है।
विजय मिश्रा ने जान से मारने की दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।