Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली को UP बना रही BJP… आतिशी ने दावा किया

Atishi

Atishi

नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi) ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने PC के दौरान बीजेपी पर हमला बोला और बिजली कट को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, पिछले तीन दिनों से दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से लंबे पावर कट्स की शिकायतें आ रही हैं, जिनमें मोहन गार्डन, सनलाइट कॉलोनी, राधेपुर, विकासपुरी, आनंद परबत, मलकागंज, तिलक नगर, उत्तमनगर विकास नगर एक्सटेंशन आदि इलाके शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं कि संगम विहार में 6 घंटे से ज्यादा के पावर कट हुए हैं। उन्होंने BSES, TATA Power की ऑनलाइन शिकायतें के डेटा आधार पर कहा कि, तीन दिन में पॉवर सेक्टर का चौबीस घंटे की बिजली सप्लाई का कोलैप्स होना ये दिखाता है कि आम आदमी पार्टी सरकार 24 घंटे मॉनिटरिंग करती थी और अब नहीं हो रहा है।

इन्वर्टर खरीदने को मजबूर लोग

आतिशी (Atishi) ने दावा किया कि लोगों को इन्वर्टर खरीदना पड़ रहा है। लोग कह रहे हैं कि तीन दिन में पता चल गया कि शायद हमसे गलती हो गई है, बीजेपी से दिल्ली की सरकार नहीं चला सकती।

आतिशी ने सवाल किया कि अगर ऐसा है, तो पीक डिमांड में क्या होगा? जब 8500 मेगावाट से ज़्यादा बिजली की डिमांड बढ़ जाएगी।

बीजेपी शासित में बिजली का बुरा हाल

आतिशी (Atishi) ने कहा कि बीजेपी को सरकार चलानी नहीं आती है और जिन राज्य में बीजेपी की सरकार है उन राज्यों में बिजली का बुरा हाल है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाने का प्रयास कर रही है, जहां घंटो-घंटो पावर कट रहता है।

खेल मैदान से सोलर लाइट चोरी, पांच दिन पहले मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन

उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे लोगों की सरकार और दूसरी तरफ बिना पढ़े लिखे, फर्जी डिग्री और गाली गलौज करने वालों की सरकार के बीच यही फर्क होता है और दिल्ली वालों को ये एहसास अब हो रहा है।

Exit mobile version