Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM कुर्सी पर पत्नी और फाइलों पर पति…, रेखा गुप्ता पर AAP का बड़ा आरोप

Atishi made a big allegation on CM Rekha Gupta

Atishi made a big allegation on CM Rekha Gupta

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली की सरकार रेखा गुप्ता नहीं बल्कि उनके पति मनीष गुप्ता चला रहे हैं। AAP की सीनियर लीडर आतिशी (Atishi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है और कहा है कि दिल्ली की सत्ता की कमान असल में मुख्यमंत्री रेखा नहीं, बल्कि उनके पति मनीष चला रहे हैं। आतिशी ने कहा कि यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है।

आतिशी (Atishi) ने तस्वीर साझा करते हुए कहा’ यह फोटो ध्यान से देखिए, जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं।

हम पहले सुनते थे कि अगर गांव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था।

विद्युत वितरण क्षेत्र में बड़े रिफॉर्म्स को तैयार योगी सरकार

ऐसा कहा जाता था कि गांव की महिलाओं को सरकारी काम संभालना नहीं आता, इसलिए काम सरपंच-पति संभालेंगे, लेकिन इस प्रथा का विरोध हुआ, महिला सरपंचों को ट्रेनिंग देने की शुरुआत हुई कि वे अपनी ज़िम्मेदारी संभाल सकें।

Exit mobile version