Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ATM हैक करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

ATM

ATM

देवरिया। एटीएम हैक (ATM Hacking) कर खाते से रुपए निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को लोगों ने शनिवार को पकड़ कर सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवक ने जिले के कई एटीएम मशीनों से हैक कर लोगों के खाते से रुपए निकालने के बारे में जानकारी दी है।

गिरोह के सदस्य पिछले दो माह में देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया समेत अन्य जिलों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। एटीएम को हैक कर उसमें से रुपए लेकर दूसरे एटीएम पर चले जाते हैं। ऐसा करते हुए वह रास्ते में पड़ने वाले एटीएम से लाखों रुपये निकाल कर फरार हो जाते हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट में अलग-अलग बैंकों के एटीएम लगे हुए हैं। शनिवार को एक युवक एटीएम के केविन में गया और कुछ समय बाद बाहर आ गया। इसके बाद कई लोग एटीएम से पैसा निकालने गए, लेकिन पैसा नहीं निकला। कुछ देर बाद पहले घुसा युवक एटीएम के केविन में गया। उस एटीएम से निकल कर वह दूसरे एटीएम में घुस गया। इसी दौरान एटीएम में स्क्रू ड्राइवर से छेड़छाड़ करते हुए मकान मालिक ने देख लिया। उन्होंने आसपास के लोगों के सहयोग से युवक को पकड़ लिया। युवक को पकड़ने के बाद उन लोगों ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक के पास से तलाशी लेने पर पुलिस को एक स्कू ड्राइवर और एक डिवाइस मिला। पूछने पर युवक ने बताया कि उसी डिवाइस की मदद से वह एटीएम से रुपए निकालता था। पुलिस उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो युवक सिकन्दर यादव गोपालगंज जिले का रहने वाला है। उसके गिरोह में कई जालसाज शामिल हैं। आने वाले दिनों में पुलिस एटीएफ हैकरों के बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है।

24 फरवरी को खुखुन्दू से उड़ाया था रुपया

दबोचे गए युवक की मानें तो 24 फरवरी को खुखुन्दू में पीएनबी के एटीएम से दस हजार रुपया उड़ाया था। जिसकी वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसमें गिरोह के तीन सदस्य शामिल थे।

ऐसे एटीएम को हैक कर निकालते है रुपया

शहर के बाहर या कस्बे में पड़ने वाले एटीएम को जालसाज अपना निशाना बनाते हैं। वह एटीएम में घुस कर एटीएम शटर के लॉक को स्क्रू ड्राइवर से तोड़कर उसमें अपना बनाया हुआ एक डिवाइस लगा देते हैं। जालसाज यह कार्य दो से तीन मिनट में कर देते हैं। इसके बाद जालसाज एटीएम से बाहर निकल जाते हैं। इसके बाद जो लोग एटीएम में पैसा निकालने जाते हैं। उनका पैसा उसी डिवाइस में फंस जाता है और ग्राहक एटीएम में रुपए न होने की बात समझ कर वापस चला जाता है। जबकि उसके खाते से रुपया कट जाता है। इसके कुछ देर बाद हैंकर पहुंच कर डिवाइस में फंसा रुपया लेकर फरार हो जाते हैं।

सीओ सदर देवरिया श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले एक व्यक्ति को मकान मालिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। उससे पूछताछ की जा रही है। दबोचे गए युवक से कुछ जानकारी मिली है। मामले की पूरी छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version