पानी पूरी, गोलपप्पा या फुलके भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे कई नामों से जाना जाता है और आपको देश के हर कोने में इसके शौकीन मिल जाएंगे। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते तीन महिने से अधिक समय तक अपने मनपसंद नास्ते और फास्ट फूड का मजा नहीं ले सके।
यूपी में कम्प्लीट लॉकडाउन पर योगी सरकार ले सकती है जल्द बड़ा फैसला
लोगों की इसी समस्या को दूर करने अब मार्केट में गोलगप्पे वाली ATM मशीन आ गई है। इसमें बस आपको पैसे डालने हैं और पानी पूरी आपके सामने पेश हो जाएगी। यह मशीन बिल्कुल एटीएम जैसी दिखाई देती है।
बाजार में आई ‘पानी पूरी ATM’ नाम की ये मशीन सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इसका एक वीडियो सामने आया है जो काफी तेजी वायरल हो रहा है। वह पहले 20 रुपए का नोट मशीन में डालता है फिर स्क्रीन पर पकौड़े के ऑप्शन पर क्लिक करता है। इसके बाद कुछ देर के इंतजार के बाद मशीन से गोलगप्पे निकलने लगते हैं।